Tag: Busy
समय न था
एक चिड़िया उड़ रही थी
आकाश में,
उसकी पूरी उड़ान देखने का
समय न था।
फूल हिल रहे थे
कई-कई रंगों में,
उनके रंग पहचानने का
समय न था।
थोड़ी बदली थी
जो...
परिभाषा पीड़ की
तुम्हारी व्यस्तताओं का मैं हुआ अभ्यस्त
रह गया हूँ केवल एक सरन्ध्र हृदय का स्वामी
जिससे रित रही हैं प्रतिपल तुम्हारे लौटने की आशाएँ
और भर रही...