गीत चतुर्वेदी

1 POSTS
0 COMMENTS
गीत चतुर्वेदी का जन्म 27 नवम्बर 1977 को मुम्बई में हुआ। उनके तीन कविता-संग्रह 'ख़ुशियों के गुप्तचर' (2019), 'न्यूनतम मैं' (2017) और 'आलाप में गिरह' (2010) प्रकाशित हैं। लम्बी कहानियों की दो किताबें 'सावंत आंटी की लड़कियाँ' व 'पिंक स्लिप डैडी' भी आ चुकी हैं। उन्हें कविता के लिए भारत भूषण अग्रवाल पुरस्कार, गल्प के लिए कृष्ण प्रताप कथा सम्मान मिल चुके हैं। ‘इण्डियन एक्सप्रेस’ सहित कई प्रकाशन संस्थानों ने उन्हें भारत के सर्वश्रेष्ठ लेखकों में शुमार किया है। उनकी रचनाएँ देश-दुनिया की सत्रह भाषाओं में अनूदित हो चुकी हैं।