भाई, छेड़ो नहीं, मुझे खुलकर रोने दो,
यह पत्थर का हृदय आँसुओं से धोने दो,
रहो प्रेम से तुम्हीं मौज से मंजु महल में,
मुझे दुःखो की इसी झोपड़ी में सोने दो।

कुछ भी मेरा हृदय न तुमसे कह पाएगा,
किन्तु फटेगा, फटे बिना क्यों रह पाएगा,
सिसक-सिसक सानन्द आज होगी श्री-पूजा,
बहे कुटिल यह सुख, दुःख क्यों बह पाएगा।

वारूँ सौ-सौ श्वास एक प्यारी उसाँस पर,
हारूँ, अपने प्राण, दैव तेरे विलास पर,
चलो, सखे तुम चलो, तुम्हारा कार्य चलाओ,
लगे दुःखों की झड़ी आज अपने निराश पर!

हरि खोया है? नहीं, हृदय का धन खोया है,
और, न जाने वहीं दुरात्मा मन खोया है,
किन्तु आज तक नहीं हाय इस तन को खोया,
अरे बचा क्या शेष, पूर्ण जीवन खोया है।

पूजा के ये पुष्प गिरे जाते हैं नीचें,
यह आँसू का स्रोत आज किसके पद सींचे,
दिखलाती, क्षण मात्र न आती, प्यारी प्रतिमा,
यह दुखिया किस भाँति उसे भूतल पर खींचे!

Previous articleमैं
Next articleरूप की छाया
माखनलाल चतुर्वेदी
माखनलाल चतुर्वेदी (४ अप्रैल १८८९-३० जनवरी १९६८) भारत के ख्यातिप्राप्त कवि, लेखक और पत्रकार थे जिनकी रचनाएँ अत्यंत लोकप्रिय हुईं। सरल भाषा और ओजपूर्ण भावनाओं के वे अनूठे हिंदी रचनाकार थे। प्रभा और कर्मवीर जैसे प्रतिष्ठत पत्रों के संपादक के रूप में उन्होंने ब्रिटिश शासन के खिलाफ जोरदार प्रचार किया और नई पीढ़ी का आह्वान किया कि वह गुलामी की जंज़ीरों को तोड़ कर बाहर आए। इसके लिये उन्हें अनेक बार ब्रिटिश साम्राज्य का कोपभाजन बनना पड़ा। वे सच्चे देशप्रमी थे और १९२१-२२ के असहयोग आंदोलन में सक्रिय रूप से भाग लेते हुए जेल भी गए। आपकी कविताओं में देशप्रेम के साथ-साथ प्रकृति और प्रेम का भी चित्रण हुआ है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here