उसे क्या नाम दूँ जिसे मैंने
अपनी बुद्धि के अँधेरे में देखा नहीं
छुआ
जिसने मेरे छूने का जवाब
छूने से दिया

और जिसने मेरी चुप्पी पर
अपनी चुप्पी की मोहर लगायी
जिसने मेरी बुद्धि के अँधेरे पर
मेरे मन के अँधेरे की
तहों पर तहें जमायीं

और फिर जगा दिया मुझे
ऐसे एक दिन में
जिसमें आकाश तारों से भी
भरा था
वातावरण जिसमें
दूब की तरह हरा था
और कोमल!

अनुपम मिश्र का संस्मरण 'स्नेह भरी उँगली'

Book by Bhawani Prasad Mishra:

Previous articleदोज़ख़ी
Next articleअरुंधति राय कृत ‘एक था डॉक्टर एक था संत’
भवानी प्रसाद मिश्र
भवानी प्रसाद मिश्र (जन्म: २९ मार्च १९१४ - मृत्यु: २० फ़रवरी १९८५) हिन्दी के प्रसिद्ध कवि तथा गांधीवादी विचारक थे। वे दूसरे तार-सप्तक के एक प्रमुख कवि हैं। गाँधीवाद की स्वच्छता, पावनता और नैतिकता का प्रभाव तथा उसकी झलक उनकी कविताओं में साफ़ देखी जा सकती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here