घोड़े के पास
सिर्फ़ ‘हाँ’ में हिलाने के लिए सिर है
नर्म पीठ है
और दिशाहीन दौड़ के लिए चार टाँगें हैं
वह दौड़ता है सवार के हुक्म पर
रुकता है सवार की मर्ज़ी पर
हिनहिनाता है सवार के इशारे पर
बैठता है, कान उठाता है
आँखें खोलता है—सवार की हुंकार पर

उसकी अपनी दौड़ है
हरी या सूखी घास का ढेर
थोड़ा-सा छोलिया
पेट-भर पानी
उसके पैरों में नालें हैं
पीठ पर टिकी है काठी
मुँह में पड़ी है लोहे की लगाम
घोड़े का सदियों से वास्ता है
नोकदार जूती वाले सवार से
मुलायम मूठ वाले चाबुक से
कभी नरम, कभी गरम
सवार की कड़क से।

Previous articleअमलतास
Next articleअनघ शर्मा कृत ‘धूप की मुँडेर’
मदन वीरा
मदन वीरा (जन्म- १५ नवम्बर, 1962) का जन्म पंजाब के एक दलित परिवार में हुआ! उन्होंने पंजाबी भाषा में एम.ए. और एम.फिल. की शिक्षा हासिल की! उनकी प्रकाशित पुस्तकों में 'भाखिआ' कविता संग्रह एवं 'मनुकरू दी इबारत' आदि काव्य संग्रह हैं!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here