भ्रष्ट करता है कला को, कला को
बेहतर करने का हर प्रयास।
कला को नहीं दरकार विषय,
विशेषण या विश्लेषण।
कला के हर भ्रष्ट स्वरूप में है
एक छोटा-सा सत्य का अंश।

सिले अधरों से देखता
सुनता, चखता, निहारता
किसी रचनात्मक कृति को,
उसके सादा आवरण की
परत दर परत उतारता
जटिलताओं को बूझता,
खंगालता हुआ सत्य
कोई भी मनुष्य
कला है।

Previous articleफूहड़ कविता
Next articleबुढ़िया
सहज अज़ीज़
नज़्मों, अफ़सानों, फ़िल्मों में सच को तलाशता बशर। कला से मुहब्बत करने वाला एक छोटा सा कलाकार।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here