1

घर से निकलकर
कभी न लौट पाने का दुःख
समझने के लिए
तुम्हें होना पड़ेगा
एक नदी!

2

नदियों की निरन्तरता
को बाँध
उनका पड़ाव निर्धारित कर
मनुष्य ने देखा है
ठहरी हुई नदियों को,
उसने नहीं देखी
कोई रुकी हुई सभ्यता
और मृत होता जीवन!

3

नदी बस एक धारा नहीं
इसके विपरीत भी
वो है कुछ इस तरह
कि अपना हक़ माँगने
तुम्हारी चौखट पर आएगी
और उजाड़ देगी समूचा शहर!

4

पत्थरों से टकराकर
घाव खाते रहने के बाद भी
तराशने का काम
नहीं छोड़ती नदियाँ!
नदियाँ कितनी ढीठ होती हैं
और मनुष्य कितना संकोची!

5

तमाम शहरों का ज़हर
पीने के बाद भी
नदियाँ नहीं उगलतीं मृत्यु,
वे देती हैं
बदन को कपास
पेट को भूख
और नाव को धाराएँ!

6

नदियाँ बहती रहती हैं
और मिटाती रहती हैं
तुम्हारे कुकर्म
तुम बढ़ते रहते हो और मिटा देते हो
नदियों के निशान
बस यही फ़र्क़ है तुममें और नदी में!

7

नदियाँ!
अपनी धाराओं में बँटी हैं
लोगों से पटी हैं
सभ्यताओं से अटी हैं
आस्थाओं में घटी हैं

नदियाँ,
जिनसे क़स्बों और शहरों को चैन है
नदियाँ,
जो अपनी मुक्ति के लिए बेचैन हैं!

शिवम चौबे की कविता 'पेड़'

Recommended Book:

शिवम चौबे
बहुत-बहुत ज़्यादा लिया, दिया बहुत-बहुत कम, मर गया देश, अरे जीवित रह गये तुम - मुक्तिबोध