जिस जिससे पथ पर स्नेह मिला
उस उस राही को धन्यवाद।

जीवन अस्थिर अनजाने ही
हो जाता पथ पर मेल कहीं,
सीमित पग-डग, लम्बी मंज़िल
तय कर लेना कुछ खेल नहीं

दाएँ-बाएँ सुख-दुःख चलते
सम्मुख चलता पथ का प्रमाद,
जिस जिससे पथ पर स्नेह मिला
उस उस राही को धन्यवाद।

साँसों पर अवलम्बित काया
जब चलते-चलते चूर हुई,
दो स्नेह-शब्द मिल गए, मिली
नव-स्फूर्ति, थकावट दूर हुई

पथ के पहचाने छूट गए
पर साथ-साथ चल रही याद,
जिस जिससे पथ पर स्नेह मिला
उस उस राही को धन्यवाद।

जो साथ न मेरा दे पाए
उनसे कब सूनी हुई डगर,
मैं भी न चलूँ यदि तो भी क्या
राही मर लेकिन राह अमर

इस पथ पर वे ही चलते हैं
जो चलने का पा गए स्वाद,
जिस जिससे पथ पर स्नेह मिला
उस उस राही को धन्यवाद।

कैसे चल पाता यदि न मिला
होता मुझको आकुल-अन्तर,
कैसे चल पाता यदि मिलते
चिर-तृप्ति अमरता-पूर्ण प्रहर

आभारी हूँ मैं उन सबका
दे गए व्यथा का जो प्रसाद,
जिस जिससे पथ पर स्नेह मिला
उस उस राही को धन्यवाद।

Book by Shivmangal Singh Suman:

Previous articleवरमाला रौंद दूँगी
Next articleकाली-काली घटा देखकर
शिवमंगल सिंह ‘सुमन’
शिवमंगल सिंह 'सुमन' (1915-2002) एक प्रसिद्ध हिंदी कवि और शिक्षाविद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here