भीड़ चली है भोर उगाने।

हाँक रहे हैं जुगनू सारे,
उल्लू लिखकर देते नारे,
शुभ्र दिवस के श्वेत ध्वजों पर
कालिख मलते हैं हरकारे

नयनों के परदे ढँक सबको
मात्र दिवस का स्वप्न दिखाने।

भीड़ चली है भोर उगाने।

दुंदुभि बजती, झूम रहे हैं,
मृगतृष्णा को चूम रहे हैं,
अपनी पीड़ाएँ फुसलाकर
नमक-नीर में घूम रहे हैं।

किसी घाव पर किसी घाव के
शुद्ध असंगत लेप लगाने।

भीड़ चली है भोर उगाने।

नए वैद्य के औषधिगृह में
दवा नहीं, बनती पीड़ाएँ।
सत्य नहीं, कवि ढूँढ रहे हैं
चारणता की नव उपमाएँ।

नेता राष्ट्रध्वजों से ढँकते
जन-स्वप्नों के बूचड़खाने।

भीड़ चली है भोर उगाने।

यह भी पढ़ें:

निर्मल गुप्त की कविता ‘कलिंग कहाँ कहाँ है’
हर्षिता पंचारिया की कविता ‘भीड़’

Recommended Book:

Previous articleपच्चीस चौका डेढ़ सौ
Next articleदुलार

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here