तुमने चुरा लिए
हमारे विकास के रास्ते
शिक्षा पर लगा दिए प्रतिबंध
आखर पर आज रख दी है तुमने
हमारी भागीदारी के लिए
योग्यता की शर्त
पर कब तक फेकोगे तुम
अपना यह मकड़जाल हम पर?

घबराओं नहीं
समय आ रहा है
जब हम भी बढ़ेंगे तुमसे
दौड़ने की शर्त
जीतेंगे बाजी
तोड़ेंगे तुम्हारा दर्प
सुनो परिवर्तन की सुगबुगाहट
बदलती हवा का रूख
पहचानो पहचानो पहचानो!

Previous articleपर्दे के पीछे
Next articleतब तुम्हारी निष्ठा क्या होती?

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here