वक़्त की आँखों पर चढ़ा सदियों की सामंती धुँध
हर बार स्त्रीत्व को परखने के नये पैमाने गढे़
आत्मा पर चढ़े भय के कोहरे में क़ैद
एक ही धुरी पर धूमती रही स्त्री
कोहरे को चीर नये रास्ते बनाने के जतन में
लहूलुहान करती रही सीना
जीवन के चाक पर अनजाने ही पीसती गई सपनों के बिरवे
कुचलती रही उँगलियाँ
एक दिन कहानी का पटाक्षेप होगा
बारिश की बूँदाबाँदी के बाद
आसमान के माथे पर लहकेगा सुनहरा सूरज
धरती के गर्भनाल से क्षितिज के सीने तक
समानता का सतरंगी इन्द्रधनुष चमकेगा
हरियाएगी धरती, टहकेगा बिरवा, फलेगा प्रेम…