कौन थकान हरे जीवन की।
बीत गया संगीत प्‍यार का,
रूठ गई कविता भी मन की।

वंशी में अब नींद भरी है
स्‍वर पर पीत साँझ उतरी है
बुझती जाती गूँज आख़िरी
इस उदास वन-पथ के ऊपर
पतझर की छाया गहरी है

अब सपनों में शेष रह गईं,
सुधियाँ उस चंदन के वन की।

रात हुई पंछी घर आए
पथ के सारे स्‍वर सकुचाए
म्‍लान दिया बत्ती की बेला
थके प्रवासी की आँखों में
आँसू आ-आकर कुम्‍हलाए

कहीं बहुत ही दूर उनींदी
झाँझ बज रही है पूजन की।

कौन थकान हरे जीवन की…

Previous articleस्मृति का अस्तबल
Next articleआन्दोलनों के इस दौर में
गिरिजा कुमार माथुर
गिरिजा कुमार माथुर (२२ अगस्त १९१९ - १० जनवरी १९९४) का जन्म म०प्र० के अशोक नगर में हुआ। वे एक कवि, नाटककार और समालोचक के रूप में जाने जाते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here