वो जहाँ पर मेरी नज़र ठहरी हुई है
वहाँ ग़ौर से देखो तुम
तुम भी वहाँ हो मेरे साथ।
मेरे दायें हाथ की उंगलियों में
उलझी हुई हैं तुम्हारे बायें हाथ की उंगलियाँ
तुम शांत हो, सुकून से भरी तुम्हारी आँखें
एकटक मेरी परछायी पर हैं।

एक नन्ही सी चट्टान
जो ठीक तुम्हारे पाँव के बगल
लेटी है कि खड़ी, कुछ पता नहीं चलता
मगर उसकी सख़्त छाती पर
तुम्हारी आँखों से गिरी शबनम
उससे कह रही है कि
सख़्त होने से दर्द की चुभन कम नहीं होती
वो सुन्न है, ख़ामोश है तुम्हारी तरह।

और वहाँ देखो तुम
जहाँ भीड़ है लाखों चींटियों की
उस मिट्टी के डले के नीचे
कुछ बुदबुदा रही हैं
तुम सुनो!
धूप से बचने के लिए मिट्टी की ओट अच्छी है।

तुम्हारे कभी-कभी रुआँसा होकर
चट्टान होने पर ऐतराज़ है मुझे
मैं मिट्टी का ढेला हूँ
दरिया होकर मुझे मिटा दोगे
नीर नयनों का टपका तो कयामत होगी।

तुम देखो उस नीम को
जिस पर आ बैठा है परिन्दा
अपनी उड़ान से थककर
सोचो! कितना लाया है वो सुकून
पंखों में ही तो नहीं है तमाम आकाश
पत्तियों की ओट में भी राहतें होती हैं।

जब मिलकर लौटेंगे हम घर की तरफ़
दिखाऊंगा तुम्हें राह में बैठा हुआ वो अंधा आदमी
जिसके कासे से उठा ले जाते हैं
लोग बेझिझक गिने-चुने सिक्के
वो भी जानता है ज़िन्दगी
जो लुट गया उस पर मातम कैसा
जो रह गया उस से ही चलेगा पेट।

तुम आज का ये ख़ामोशी भरा मंजर याद रखना
ये चट्टान, ये चींटियाँ, ये मिट्टी, ये नीम
ये परिन्दा और वो अंधा आदमी,
उसका कासा, सब याद रखना
और जब तुम समझने लगो ज़िन्दगी
उंगलियाँ छुड़ा लेना, डर मिटा देना
जीना, मैं तब भी तुम्हारे साथ रहूँगा।

Previous articleआजकल प्रेम
Next articleप्रेम भी एक जटिल तंत्र है
राहुल बोयल
जन्म दिनांक- 23.06.1985; जन्म स्थान- जयपहाड़ी, जिला-झुन्झुनूं( राजस्थान) सम्प्रति- राजस्व विभाग में कार्यरत पुस्तक- समय की नदी पर पुल नहीं होता (कविता - संग्रह) नष्ट नहीं होगा प्रेम ( कविता - संग्रह) मैं चाबियों से नहीं खुलता (काव्य संग्रह) ज़र्रे-ज़र्रे की ख़्वाहिश (ग़ज़ल संग्रह) मोबाइल नम्बर- 7726060287, 7062601038 ई मेल पता- [email protected]

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here