रोज़-रोज़ तेरा सपने में देना दस्तक
ज़ुल्फ़ों से लुढ़कना शबनमी क़तरों का
मेरी उनींदी आँखों पर,
वो उगते सूरज-सा पहला चुम्बन पेशानी पर मेरी
लीपे हुए आँगन में
तुलसी के चौबारे से उठती
अगरबत्ती की महक,
कभी आम के पेड़ पर लगे झूले से आती तेरे बदन की ख़ुशबू
या कि तेरी चुन्नी का लिपट जाना मुझसे!
दिन-भर उँगलियों में उँगलियाँ बाँधे
पड़े रहना अलसाई धूप में
फिर, कभी मेरे काँधे पर तुम्हारे सर का होना
सर्द हवाओं के बीच से निकल
तुम्हारी यादों का लिपटना कोहरे की तरह
भीगना तेरे संग पहली बारिश में
या कि सिगड़ी पर भुने भुट्टे की महक-सा महकना साथ,
खिड़की से टँगे विंड-चाइम का गुनगुनाना हौले-हौले
या कि हरसिंगार के फूल का पेड़ से टँगे रहना दिन भर…
यह सब सोच पेट में तितलियों का उड़ना
गर ये प्रेम है तो
कल्पना क्या है
और गर ये कल्पना है
तो प्रेम…?