पर्वत के पीछे,
कच्ची सड़क का सफ़र तय करके,
कुछ घने जंगल पार करके,
पत्थरों पे कुछ थोड़ा रास्ता चल कर
नदिया के पार…
यादों के साहिल पर
चाँद की कोरी छाँव में
जहाँ शाम को दिन उतरता है
मुझे पता है… वही है
तुम्हारे दिल का रास्ता

मैं किसी से नहीं कहूँगा!

Previous article‘प्रेम एकनिष्ठ होता है, पीड़ाएँ बहुवचन होती हैं’
Next articleमैंने देखा है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here