‘Andha Kabadi’, a nazm by Noon Meem Rashid

शहर के गोशों में हैं बिखरे हुए
पा-शिकस्ता सर-बुरीदा ख़्वाब
जिनसे शहर वाले बे-ख़बर!
घूमता हूँ शहर के गोशों में रोज़ ओ शब
कि उन को जम्अ कर लूँ
दिल की भट्टी में तपाऊँ
जिससे छट जाए पुराना मैल
उन के दस्त-ओ-पा फिर से उभर आएँ
चमक उट्ठें लब ओ रुख़्सार ओ गर्दन
जैसे नौ-आरास्ता दूल्हों के दिल की हसरतें
फिर से इन ख़्वाबों को सम्त-ए-रह मिले!
“ख़्वाब ले लो ख़्वाब….”
सुब्ह होते चौक में जाकर लगाता हूँ सदा
“ख़्वाब असली हैं कि नक़ली?”
यूँ परखते हैं कि जैसे उन से बढ़कर
ख़्वाब-दाँ कोई न हो!

ख़्वाब-गर मैं भी नहीं
सूरत-गर-ए-सानी हूँ बस
हाँ मगर मेरी मईशत का सहारा ख़्वाब हैं!

शाम हो जाती है
मैं फिर से लगाता हूँ सदा
“मुफ़्त ले लो मुफ़्त, ये सोने के ख़्वाब”
‘मुफ़्त’ सुनकर और डर जाते हैं लोग
और चुपके से सरक जाते हैं लोग-
“देखना ये मुफ़्त कहता है
कोई धोखा न हो?
ऐसा कोई शोबदा पिन्हाँ न हो?
घर पहुँच कर टूट जाएँ
या पिघल जाएँ ये ख़्वाब?
भक् से उड़ जाएँ कहीं
या हम पे कोई सेहर कर डालें ये ख़्वाब
जी नहीं किस काम के?
ऐसे कबाड़ी के ये ख़्वाब
ऐसे ना-बीना कबाड़ी के ये ख़्वाब!!”

रात हो जाती है
ख़्वाबों के पुलंदे सर पे रखकर
मुँह बिसोरे लौटता हूँ
रात भर फिर बड़बड़ाता हूँ
“ये ले लो ख़्वाब….
और ले लो मुझसे इन के दाम भी
ख़्वाब ले लो, ख़्वाब
मेरे ख़्वाब
ख़्वाब, मेरे ख़्वाब
ख़्वाब
इन के दाम भी!”

यह भी पढ़ें: मुनव्वर राणा की नज़्म ‘अड़े कबूतर उड़े ख़याल’

Recommended Book:

Previous articleनहीं समझ आते तीज त्योहार
Next articleसभ्यता क्या है?

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here