देखिए कैसे बदलती आज दुनिया रंग
आदमी की शक्ल, सूरत, आचरण में भेड़ियों के ढंग।

द्रौपदी फिर लुट रही है दिन दहाड़े
मौन पाण्डव देखते है आँख फाड़े
हो गया है सत्य अन्धा, न्याय बहरा, और धर्म अपंग।

नीव पर ही तो शिखर का रथ चलेगा
जड़ नहीं तो तरु भला कैसे फलेगा
देखना आकाश में कब तक उड़ेगी, डोर-हीन पतंग।

डगमगती नाव में पानी भरा है
सिरफिरा तूफ़ान भी ज़िद पर अड़ा है
और मध्यप नाविकों में छिड़ गई अधिकार की है जंग।

शब्द की गंगा दुहाई दे रही है
युग-दशा भी पुनः करवट ले रही है
स्वाभिमानी लेखनी का शील कोई कर न पाए भंग।

Previous articleचल खुसरो घर आपने
Next articleविद्यानिवास मिश्र कृत ‘श्रीकृष्ण रस’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here