क्या कहा…
कुछ भेजोगे!!
अपना पता भेज दिया है
भेज सको तो
एक हल्दी का पैकेट भेज देना
खाना पकाते-पकाते
जब हल्दी लगे हाथों को पोछूँगी
तो दिल बहल जायेगा कि
तुम्हारे व्हाइट शर्ट पर
अपने हल्दी मसाले लगे उँगलियों की
छाप छोड़ दी
थोड़ा नमक भी
अपने आंसुओं को और खारा करना है
दुनिया से दर्द का
सौदा करना है
अपनी हँसी देके
तुम्हारा आँसू लेना है
और हाँ
चाय की पत्तियां ज़्यादा भेजना
पूरे दिन की हरारत के बाद
दो घूँट कड़वाहट का पीना है
बहुत कड़वी हो चली है
ज़िन्दगी आजकल!

Previous articleमैं बूढ़ी धरती पर उगा
Next articleहम लड़ेंगे साथी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here