यह कविता यहाँ सुनें:

उठो, कब तक बैठी रहोगी
इस तरह अनमनी
चलो घूम आएँ।

तुम अपनी बरसाती डाल लो
मैं छाता खोल लेता हूँ
बादल—
वह तो भीतर बरस रहे हैं
झीसियाँ पड़नी शुरू हो गई हैं
जब झमाझम बरसने लगेंगे
किसी पेड़ के नीचे खड़े हो जाएँगे
पेड़—
उग नहीं रहा है तेज़ी से
हमारी-तुम्हारी हथेलियों के बीच
थोड़ी देर में देखना, यह एक
छतनार दरख़्त में बदल जाएगा।
और कसकर पकड़ लो मेरा हाथ
अपने हाथों से
उठो, हथेलियों को गर्म होने दो

इस हैरत से क्या देखती हो?
मैं भीग रहा हूँ
तुम अगर यूँ ही बैठी रहोगी
तो मैं भी भीग-भीगकर
तुम्हें भिगो दूँगा।
अच्छा छोड़ो
नहीं भीगते
तुम भीगने से डरती हो न!

उठो, देखो हवा
कितनी शीतल है
और चाँदनी कितनी झीनी, तरल, पारदर्शी,
रास्ता जैसे बाहर से मुड़कर
हमारी धमनियों के जंगल में
चला जा रहा है।
उठो घूम आएँ
कब तक बैठी रहोगी
इस तरह अनमनी।

इस जंगल की
एक ख़ास बात है
यहाँ चाँद की किरणें
ऊपर से छनकर
दरख़्तों के नीचे नहीं आतीं,
नीचे से छनकर ऊपर
आकाश में जाती हैं।
अपने पैरों के नाख़ूनों को देखो
कितने चाँद जगमगा रहे हैं।

पैर उठाते ही
शीतल हवा लिपट जाएगी
मैं चंदन हुआ जा रहा हूँ
तुम्हारी चुप्पी के पहाड़ों से
ख़ुद को रगड़कर
तुम्हारी त्वचा पर फैल जाऊँगा।
अच्छा जाने दो
त्वचा पर चंदन का
सूख जाना तुम्हें पसन्द नहीं!

फिर भी उठो तो
ठण्डी रेत है चारों तरफ़
तलुओं को गुदगुदाएगी, चूमेगी,
तुम खिलखिला उठोगी।
कब तक बैठी रहोगी
इस तरह अनमनी।

यह रेत
मैंने चूर-चूर होकर
तुम्हारी राह में बिछायी है,
तुम जितनी दूर चाहना
इस पर चली जाना
और देखना
एक भी कण तुम्हारे
पैरों से लिपटा नहीं रहेगा
स्मृति के लिए भी नहीं।

उठो, कब तक बैठी रहोगी
इस तरह अनमनी
चलो घूम आएँ।

सर्वेश्वरदयाल सक्सेना की कविता 'तुम्हारे साथ रहकर'

Book by Sarveshwar Dayal Saxena:

 

सर्वेश्वरदयाल सक्सेना
सर्वेश्वर दयाल सक्सेना मूलतः कवि एवं साहित्यकार थे, पर जब उन्होंने दिनमान का कार्यभार संभाला तब समकालीन पत्रकारिता के समक्ष उपस्थित चुनौतियों को समझा और सामाजिक चेतना जगाने में अपना अनुकरणीय योगदान दिया। सर्वेश्वर मानते थे कि जिस देश के पास समृद्ध बाल साहित्य नहीं है, उसका भविष्य उज्ज्वल नहीं रह सकता।