‘Chamgaadar’, a poem by Yogesh Dhyani

अभी-अभी विदा ली है
पक्षियों ने समूह में आकाश से
और उड़कर चले गये हैं कहीं दूर घोसलों में

दृश्य में कालिमा घुलने लगी है
छोटे-छोटे चमगादड़ हमारी देह के
बहुत नज़दीक से निकल रहे हैं अब

इस समय जो भी दुपट्टे
अपने घरों से बाहर हैं
उनमें ढँकी हुई देह
पहुँच जाना चाहती हैं घर
सारे चमगादड़ों द्वारा शहर की सारी जगह
घेर लिये जाने से पहले

क्योंकि रात को घर की तरह
शहर की चौकियों से भी आती है
खर्राटों की आवाज़
जिनके ऊपर बड़े-बड़े अक्षरों में लिखा होता है-
“हम हर वक़्त आपकी सुरक्षा में तैनात हैं।”

यह भी पढ़ें: निशांत उपाध्याय की कविता ‘शहरों के चमगादड़’

Recommended Book:

Previous articleतुम्हें बहुत ज़्यादा करने की ज़रूरत नहीं है
Next articleकविता और लाठी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here