मैट्रिक के इम्तिहान के बाद
सीखी थी दुल्हन ने फुलकारी!
दहेज की चादरों पर
माँ ने कढ़वाए थे
तरह-तरह के बेल-बूटे,
तकिए के खोलों पर ‘गुडलक’ कढ़वाया था!
कौन माँ नहीं जानती, जी, ज़रूरत
दुनिया में ‘गुडलक’ की!

और उसके बाद?
एक था राजा, एक थी रानी
और एक थी ओढ़नी—
लाल ओढ़नी फूलदार!

और उसके बाद?
एक था राजा, एक थी रानी
और एक ख़तम कहानी!
दुल्हन की कटी-फटी पेशानी
और ओढ़नी ख़ूनम-ख़ून!

अपने वजूद की माटी से
धोती थी रोज़ इसे दुल्हन
और गोदी में बिछाकर सुखाती थी
सोचती-सी यह चुपचाप—
तार-तार इस ओढ़नी से
क्या वह कभी पोंछ पाएगी
ख़ूँख़ार चेहरों की ख़ूँख़ारिता
और मैल दिलों का?

घर का न घाट का—
उसका दुपट्टा
लहराता था आसमानों पर—
‘गगन में गैब निसान उडै़’ की धुन पर—
आहिस्ता-आहिस्ता!

अनामिका की कविता 'प्रेम के लिए फाँसी'

Book by Anamika:

Previous articleमुहर-भर रहे पिता
Next articleलो गर्द और किताबें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here