‘Paatrata’, Hindi Kavita by Rupam Mishra

प्रतिदिन उदास मन से विदा दे आती हूँ
उस अरीति से चलकर आए प्रेम को!

कि जाओ जहाँ तुम्हें तुम्हारा प्रतिदान मिले!

पर रोज़ लौट आता है वो
जैसे संझा को दुआरे की नीम पर
बसे पखेरू आते हैं

जैसे लौट आती है
मेरी थोड़ी-सी मुस्कुराहट
घोर उदासी के बाद भी
ख़यालों में तुम्हारी दस्तक होने पर

मैं अभी निश्चिंत ही हुई थी कि
विदा दे आयी हूँ एक असंग को!
तभी औचक इठलाते हुए
सामने खड़ा हो जाता है!

मैं खीझ कर कहती हूँ
अवमानना से मन नहीं भरता तुम्हारा!
आते ही, दो मनचली सखियाँ
गर्म खारा पानी उड़ेल देती हैं तुम पर

आख़िर इस जीर्ण मन में रहकर
क्या सुख मिल जाता है!

वो हँसकर अचूक दर्शन देता है
कि कितनी अबोध हो!
ये भी नहीं जानती कि
प्रेम कभी पात्रता नहीं देखता!

यह भी पढ़ें: रूपम मिश्रा की कविता ‘तुम्हें भी उसी ईश्वर ने बनाया’

Recommended Book:

Previous articleअमृता प्रीतम – रसीदी टिकट के बहाने
Next articleतीन कविताएँ

1 COMMENT

  1. […] इन्दु जैन की कविता ‘इधर दो दिन लगातार’ मंजुला -बिष्ट की कविता ‘प्रेम के वंशज’ पूनम सोनछात्रा की कविता ‘बातों का प्रेम’ रूपम मिश्रा की कविता ‘पात्रता’ […]

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here