जीवन की सबसे सुन्दर कविता
लिखने का प्रयास है
किसी को प्रेम करना,

प्रेमी की हथेलियाँ
छूने पर बताती हैं
हृदय में पैठी ऊष्मा,

आलिंगन एक भ्रम है
क्षण भर को
सम्पूर्ण महसूस करने का,

कुछ ज़्यादा छोड़ जाते हैं
दोनों ही होठों पर
जल्दबाजी में किये चुम्बन,

ज़रूरी नहीं है कि
दोनों आँखों में दिखे
एक-सा ही सपना,

दिलों के टूटने की आवाज़
घिर जाती है
एक गहरी ख़ामोशी में,

जीवन का सबसे सुन्दर प्रेम
करने का प्रयास है
किसी पर कविता लिखना।

यह भी पढ़ें: वीरेन डंगवाल की कविता ‘प्रेम कविता’