मृदुता मुझसे मेरी
न छीन मानव
मैं मृदा ही रहना चाहती हूँ
सन्दर्भों में पिसती रहूँ
गलती रहूँ
मिटती रहूँ
आकृतियों में ढलती रहूँ
स्वरूप की विशिष्टता ही
मेरी पहचान।
चाक पर चढ़ना
विधान है नियति का
किन्तु तपकर
मैं कभी पाषाण होना
नहीं चाहती
पुनर्निर्माण की
सम्भावनाएँ शेष रख
मैं मृदा ही रहूँ!!

– प्रीति कर्ण

Previous articleचंद्रकांता : पहला भाग – चौदहवाँ बयान
Next articleख्वाहिशें
प्रीति कर्ण
कविताएँ नहीं लिखती कलात्मकता से जीवन में रचे बसे रंग उकेर लेती हूं भाव तूलिका से। कुछ प्रकृति के मोहपाश की अभिव्यंजनाएं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here