बाज़ारों की भीड़ में
चलते-चलते किसी का बेहूदा हाथ
धप्पा देता है उसकी जाँघों पे,
कोई काट लेता है चिकोटी
वक्ष पे

कोई टकराकर गिरा देता है
सौदे का थैला
फिर सॉरी-सॉरी कह उठाता है
फिल्मी अन्दाज़ में

कोई भींच लेता है स्तन उसका
दायाँ या बायाँ मुट्ठी में, मेट्रो या
लिफ़्ट से बाहर निकलते

कोई गिरता है बार-बार
उसके कन्धे पर
हिचकोले खाती बस में,
कोई सट लेता है खड़े-खड़े
अनजान बना, अनदेखे,
कोई कहता है ‘सौ टंच माल’ उसे

कोई करता है रात में ‘कॉल’ उसे
(कैसे पाया नम्बर! पता नहीं।)
कोई धमकाता है, ‘मान जा ससुरी, ऐश करेगी…’

कोई फ़िल्मी धुन सुनाता है—
‘चोली के नीचे क्या है…’
पुलिस वाले उसे दिखते हैं
केवल नचनिए, ढीली बेल्ट की
पैंट हिलाते, ड्यूटी पे सीटी बजाते,
अब वह डरने लगी है
भीतर ही भीतर उसके
घिग्घी-सी बँधने लगी है

नहीं देती कभी अब,
गाली किसी लफंगे को
नहीं कहती ‘बदतमीज़’
या ‘शर्म नहीं आती तुझे…’

उसने देखी हैं अख़बारों में तस्वीरें
तेज़ाब जली लड़कियों की
उनकी अन्धी आँखें घूरती हैं उसे
उनके मुँह बिना होंठ के

रोटी बेलते रुक जाते हैं हाथ उसके
कैसे पहुँचाया होगा बेलन
औरत के पेट में!

सोचती है छोड़ दे नौकरी
छुड़वा दे बेटी की पढ़ाई
सुरक्षा में रहे किसी पर्दे की,
घर पर ही सीने लगे कपड़े पड़ोस के
या चौका बासन करे,
ढाँपकर रखे मुँह मुनिया का
सिर पर की चुन्नी या पल्ले से

वह रह-रह घिन्नाती है अपने मादा होने से—
इस बुज़दिल, बदबख़्त समय में।

सुनीता जैन की कविता 'तरुणी'

Book by Sunita Jain:

Previous articleयह कहानी नहीं
Next articleएक मुर्दे का बयान
सुनीता जैन
(13 जुलाई 1940 - 11 दिसम्बर 2017)सुपरिचित कवयित्री व उपन्यासकार।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here