‘Bheed’, a poem by Adarsh Bhushan

भीड़ ने
सिर्फ़
भिड़ना सीखा है,
दस्तक तो
सवाल देते हैं
भूखी जून के
अंधे बस्त के
टूटे विश्वास के
लंगड़े तंत्र के
लाइलाज स्वप्न के-
कि इस बार
चुनाव किस मुद्दे
पर लड़ा जाए?
कि इस बार लोकतंत्र
कौन सी
नयी बैसाखी
लेकर आया है?
कि इस बार
मौन कौन से
नए दर्ज़ी से
लिबास सिलवाने
जाएगा?
कि इस बार
इंसानियत में
कौन से
नए रंग की
मिलावट की जाएगी?

यह भी पढ़ें: आदर्श भूषण की कविता ‘राम की खोज’

Recommended Book:

आदर्श भूषण
आदर्श भूषण दिल्ली यूनिवर्सिटी से गणित से एम. एस. सी. कर रहे हैं। कविताएँ लिखते हैं और हिन्दी भाषा पर उनकी अच्छी पकड़ है।