चारों तरफ़ शोर है
चारों तरफ़ भरा-पूरा है
चारों तरफ़ मुर्दनी है
भीड़ और कूड़ा है

हर सुविधा
एक ठप्पेदार अजनबी उगाती है,
हर व्यस्तता
और अधिक अकेला कर जाती है।

हम क्या करें—
भीड़ और अकेलेपन के क्रम से कैसे छूटें?

राहें सभी अंधी हैं
ज़्यादातर लोग पागल हैं,
अपने ही नशे में चूर
वहशी हैं या ग़ाफ़िल हैं

खलानायक हीरो हैं
विवेकशील कायर हैं
थोड़े से ईमानदार
लगते सिर्फ़ मुजरिम हैं

हम क्या करें—
अविश्वास और आश्वासन के क्रम से कैसे छूटें?

तर्क सभी अच्छे हैं
अंत सभी निर्मम हैं
आस्था के वसनों में
कंकालों के अनुक्रम हैं

प्रौढ़ सभी कामुक हैं
जवान सब अराजक हैं
बुद्धिजन अपाहिज हैं
मुँह बाए हुए भावक हैं

हम क्या करें—
तर्क और मूढ़ता के क्रम से कैसे छूटें?

हर आदमी में देवता है
और देवता बड़ा बोदा है
हर आदमी में जन्तु है
जो पिशाच से न थोड़ा है

हर देवतापन हमको
नपुंसक बनाता है
हर पैशाचिक पशुत्व
नए जानवर बढ़ाता है

हम क्या करें—
देवता और राक्षस के क्रम से कैसे छूटें?

Book by Girija Kumar Mathur:

Previous articleनिर्जला उपवास
Next articleएक मध्यमवर्गीय कुत्ता
गिरिजा कुमार माथुर
गिरिजा कुमार माथुर (२२ अगस्त १९१९ - १० जनवरी १९९४) का जन्म म०प्र० के अशोक नगर में हुआ। वे एक कवि, नाटककार और समालोचक के रूप में जाने जाते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here