उसने मुझसे कहा कि मैं तुमसे ‘प्रेम’ करता हूँ
ये भी कहा कि मैं अपनी पत्नी की ‘इज़्ज़त’ करता हूँ
जब उसके शरीर से बह रहा ख़ून नहीं रुकता है
और वो मेरे शरीर से कस के लिपट जाती है
तो उसे रोता देख मैं भी रो पड़ता हूँ..
और मैंने सोचा कि पति को इतना ही हस्सास होना चाहिए

उसने मुझसे फिर कहा मैं तुमसे ‘प्रेम’ करता हूँ
पर मैं अपनी पत्नी की ‘इज़्ज़त’ करता हूँ
और उसे अब ज़्यादा ख़फ़ा नहीं कर सकता
मैंने उससे वादा किया है कि अब तुमसे बात नहीं होगी..
मैंने सोचा कि पति को इतना ही वफ़ादार होना चाहिए

उसने मेरी दोस्त से कहा मैं तुम्हारी खूबसूरती से ‘प्रेम’ करता हूँ
पर उसे नहीं बताया कि एक पत्नी है जिसकी ‘इज़्ज़त’ करता हूँ
मैंने सोचा कि पति को ऐसा ही होना चाहिए
जो अपनी पत्नी की इज़्ज़त करे..
क्योंकि प्रेम मर सकता है, इज़्ज़त बरक़रार रहती है!

Previous articleधुआँ
Next articleअचानक तुम आ जाओ

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here