‘Visthapan Ke Antaravkash Mein’, a poem by Pranjal Rai

एक ख़ानाबदोश की अन्तहीन यात्रा-सी
ठौर दर ठौर
सरकती है ज़िंदगी
कि कुछ यात्राओं में
पिछले क़दम की थकान ही
अगले क़दम की उठान बन जाती है।

तोतली भाषा में
लिखा जाता है
जीवन का भाष्य,
जैसे भाषा के
ख़ालीपन को भरने की
पहली तोतली कोशिश,
जैसे प्रेम में पगा हुआ
पहला शब्द,
जैसे अँकुआते बीज की ज़मीन पर
बारिश की पहली बूँद।

बारिश के साथ ही
बह गया
उम्र का कच्चापन,
किसी परछाईं ने उठाया डस्टर
और पोंछ दिये-
आकाश, नदी, पेड़, बारिश,
मिट्टी, पक्षी, हवा, बीज और रोशनी।
पाँवों तले
बिछ गयीं सर्पीली सड़कें,
सड़कों पर
दौड़ने का भ्रम पाले
रेंगने लगी ज़िंदगी।

यह भी पढ़ें: प्रांजल राय की कविता ‘गिरना एक पुल का’

Recommended Book:

Previous articleरोटी-दाल
Next articleअव्यक्त अभिव्यक्ति
प्रांजल राय
बैंगलोर में सॉफ्टवेयर इंजीनियर के रूप में कार्यरत | बिरला प्रौद्योगिकी संस्थान से बी.टेक. | वागर्थ, कथादेश, पाखी, समावर्तन, कथाक्रम, परिकथा, अक्षरपर्व, जनसंदेश-टाइम्स, अभिनव इमरोज़, अनुनाद एवं सम्प्रेषण आदि पत्र-पत्रिकाओं में रचनाएँ प्रकाशित

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here