कविता संग्रह: ‘मैं बनूँगा गुलमोहर’ (प्रेम कविताएँ व गद्य गीत)
कवि: सुशोभित सक्तावत
प्रकाशन: लोकोदय प्रकाशन
लाल रंग प्रेम का रंग है। इसलिए लाल रंग उत्सव का भी प्रतीक है। प्रेम के बिना उत्सव कहाँ? लालसा, कामना का भी रंग लाल है। लाल रंग अन्य रंगों से मिल कर कई रंगों की उत्पत्ति करता है। जीवन ऊर्जा से संचालित है। ऊर्जा का रंग भी लाल है। रक्त का रंग भी लाल। इसलिए लाल को रक्त रंग भी कहते हैं। लाल रंग में जब पीला मिलाते हैं तो नारंगी लाल बनता है जिसे केसरिया भी कहते हैं जो सूर्योदय का रंग भी है। सूर्योदय की पहली किरण जब धरती को स्पर्श करती है तो उसकी उष्मा से हर जीव आलस्य त्याग नयी ऊर्जा, नयी उमंग से भर जाता है। नयी उत्पत्ति होती है। इस प्रकार जीवन अपनी धुरी पर चलता रहता है।
गुलमोहर के फूल का रंग भी नारंगी लाल है। लोग इसे लाल फूलों वाला पेड़ तथा स्वर्ग के फूल भी कहते हैं। इस में औषधीय गुण अत्यधिक होते हैं। इसके मकरंद से शहद बनता है। इसमें पत्तियाँ नाम मात्र की ही होती हैं। किंतु यह अपने रक्तिम फूलों से लदा इतना सुन्दर दिखता है कि लोग इसे अपने आँगन में लगाना पसंद करते हैं। इसलिए कवि कहता है ‘मैं बनूँगा गुलमोहर’।
‘मैं बनूँगा गुलमोहर’ प्रेम कविताओं का गुलदस्ता है, जो प्रेम, मिलन, प्रतीक्षा, चाहनाओं, कामनाओं और ऐषणाओं के अनगिन फूलों से गुंथकर बना है। सुशोभित ऐसे शब्द-शिल्पी हैं जिनकी कविताओं तथा वृत्तांतों में अतिरिक्त शब्द नहीं मिलेगा। जहाँ जो होना चाहिए वह वहाँ ही मिलेगा। उनके बिम्बों में ताज़गी है। उनकी कविताओं में हर बिम्ब नया है।
आज की अख़बारी भाषा में कहें तो सुशोभित फ़ेसबुक सेनसेशन हैं! यह अतिशयोक्ति भी नहीं होंगी। उनके फ़ेसबुक पोस्टों की गुलमोहर के फूलों से तुलना की जाए तो कहा जाएगा पाठक उसके मकरंद से शहद बनाने की कोशिश करते हैं। सुशोभित विद्यावसनी कवि लेखक हैं। उनके अध्ययन का विस्तार इतना है कि अपने शब्दों से नित्य नये वितान रचते हैं। वे यूँ ही संवेगो से आवेशित होकर नहीं लिख देते। सुविचारित तरीक़े से अपनी बातों को रखते हैं।
संग्रह की पहली कविता ‘प्रेम पत्र’ में इसकी बानगी देखिए-
कांस की सुबहें
और सरपत की साँझे
तुम्हारे पूरब-पच्छिम थे
जब गूँथती थी चोटी तो
हुलसते थे चंद्रमा के फूलऔर काँच की चिलक जैसी
मुस्कुराहट तुम्हारी लाँघ जाती थी देहरियाँ
जबकि अहाते में ऊँघता रहता था
दुपहरी का पत्थरकि मैं जो न होता तुम्हारे बरअक्स
और तुम में तो ढह जाती नमक की मीनारें
और पाला सा पड़ जाता रेशम और रोशनियों पर
और सेब की ओट हो जाती पृथ्वी
कवि ऐसा शब्द चितेरा है जिसके चित्रों में प्रेयसी और प्रणय के शब्द चित्रों को आप पढ़ते नहीं बल्कि देखते हैं। संग्रह में कवि ने प्रेम, विरह, लालसाओं, कामनाओं के कई चित्र उकेरे हैं। कवि अपने प्रेम की उद्घोषणा करता है-
और, मैंने भी तो लिख डाले हैं
प्यार के इतने अनगिन तराने
और साथ ही कहता है…
अच्छा सुनो
यदि प्रेम हो
तो संकोच न करना
कह देना निशंकः मैं प्रेम में हूँ!होना यूँ तो मुकम्मल है पर नाकाफ़ी
मुकम्मल काफ़ी हो
ये ज़रूरी तो नहीं!
मत रखना दुविधा
कह देना कि प्यार है
मुझसे न कह सको तो
कह देना किसी दरख़्त से
या मुझी को मान लेना
चिनार का एक पेड़!जब प्रेम में होओगी तुम और
कहना चाहोगी अपना होना
मैं बनूँगा गुलमोहर
प्रेम में होना मतलब हर वक़्त प्रतीक्षा में होना। प्रेयष या प्रेयषी को अपनी कल्पना की आँखों से देखना, महसूसना। प्रतीक्षा की उन घड़ियों में कई बार यूँ ही उसका नाम उच्चारना, पुकारना।
एक सफ़ेद गुलाब स्वप्न देखता है।
स्वप्न में सिहरता है
हरी सुइयों का एक समुद्र।जबकि तुम ओस भीगी
अपनी त्वचा के तट पर
रहती हो प्रतीक्षारत।तुम्हारी प्रतीक्षा के समुद्र तट पर खड़े होकर
वक़्त को उम्र बनते देखा मैंने
उम्र को याददाशत।
बहुत सारी ऐन्द्रिय कविताएँ हैं किंतु कवि रीतिकालिन कवियों की तरह प्रियतमा का नख शिख वर्णन नहीं करता बल्कि यहाँ भाव पक्ष मुखर हैं।
मेरी भाषा-सी अधूरी मत रहो
तुम्हारा समर्पण जितना सम्पूर्ण एक वाक्य
लिखना है मुझे अपनी अंगुलियों से
तुम्हारी पीठ पर अपनी नदी से कहो
बदले करवटशताब्दी का पहला शुक्र तारा जोहता है बाट
बनो ज्वार ओ लहर जिस पर
रिझे चंद्रमा तिरे हंस
कितने पुरुषों ने अपनी प्रियतमाओं का मन समझा होगा? यहाँ कवि समझता है तभी तो अपनी प्रेयसी के लिए लिखता है..
मैं हैरान हूँ,
तुम्हारे मन का गुड़
अब तक किसी ने
चखा नहीं
सुशोभित कई बार चौंका देते हैं। विस्मय से भर देते हैं। कवि और वृत्तांतकार के रुप में बेबाक हैं। कवि को बॉलिवुड अभिनेत्री दीप्ति नवल का सौन्दर्य मोहता है। वह इस आर्कषण को कविता में पिरो देता है। संग्रह की नौ कविताएँ सिर्फ़ दीप्ति नवल को सम्बोधित हैं या कहें समर्पित हैं। यह ईमानदारी किस कवि में आपको देखने को मिलेगी?
खिलाड़ियों और फ़िल्मी सितारों पर फ़िदा हो जाना नयी बात नहीं है। जहाँ लड़कियाँ देवानंद, शम्मी कपूर, धर्मेन्द्र, अमिताभ बच्चन, शाहरुख़ ख़ान, ऋतिक रौशन की दिवानी होती रही हैं तो अभिनेत्रियों पर मर मिटने की लम्बी फेहरिस्त है। सोशल मीडिया ने उनके फ़ैन को प्रेम जताने और क़रीब आने के कई रास्ते दिखाए हैं। किंतु इस फेहरिस्त में मधुबाला का सौन्दर्य अद्वितीय था। आज भी उनके अभिनय और सौन्दर्य से लोग बंध जाते हैं।
आज भी ‘जब प्यार किया तो डरना क्या’ टीवी पर आता है तो सब काम छोड़ मंत्रमुग्ध होकर देखने लगते हैं। लाखों लोगों को उनसे प्यार हुआ होगा। उनके सौन्दर्य और अभिनय पर कितने ही पेज रंगे गये होंगे किंतु किसी ने इतनी बेबाकी से कविताएँ भी लिखी होंगी क्या?
निःसंदेह इस लिहाज से दीप्ति नवल भाग्यशाली रहीं।
वह दीप्ति है।
तानपूरे के शीशम वन में बैठी बदन चुराए
गाएगी मालकौंस।सूने कमरे की दीवार पर
उसकी मुस्कुराहट की खिड़की
वैनगॉग के सूरजमुखी में पीली चाँदनी भरेगी।देह में लहर की लय लिए
वह चहकेगी, इठलायेगी।
‘काली घोड़ी’ पर गोरे सैंया संग
जब निकलेगी तो क्या चकित नहीं तकेगी
‘सगरी नगरी’।
दीप्ति समानांतर फ़िल्मों की सफल अभिनेत्री तो रही ही हैं। वह फ़ोटोग्राफ़ी और कविता लिखने का भी शौक़ पालती हैं। यात्राएँ उनके प्रोफ़ेशन का हिस्सा रही हैं।
दीप्ति से सम्बन्धित आठवीं गद्य कविता में ये बातें कवि भी कहता है-
अच्छा सुनो,
मैं ये तो नहीं कहने वाला कि इंतेहा फ़िदा हूँ तुम्हारी नायाब ख़ूबसूरती, हुस्नो-नज़ाकत पर
या तुम्हारा लड़कपन भी दिलफ़रेब है।
फ़ारुख़ शेख़ के साथ दीप्ति नवल की रोंमाटिक जोड़ी सबसे अधिक सफल रही है। ‘साथ-साथ’ फिल्म में जगजीत सिंह और चित्रा सिंह द्वारा गायी गयीं ग़ज़लें जो इन जोड़ियों पर फ़िल्मायी गयी हैं- ‘तुमको देखा तो ये ख़याल आया’, ‘ये तेरा घर ये मेरा घर’, ‘प्यार मुझसे जो किया तुमने तो क्या पाओगी’, ‘ये बता दे मुझे ज़िन्दगी’ और ‘यूँ ज़िन्दगी की राह में’ सुपर हिट रही हैं।
फ़ारुख़ शेख़ जैसा लड़का हो, दीप्ति नवल सी लड़की, कविता उसी जोड़ी का स्मरण कराती है।
किताब में गुलाब इस संग्रह की सबसे प्यारी कविता है।
हाथ
गुलाब भी हो सकते हैं।हथेलियाँ
किताब भी हो सकती हैं।तुम मेरे हाथों को
अपनी हथेलियों में
छुपा लो।
क़रीब सत्ताइस रेखा चित्र हैं जिन्हें बार-बार पढ़ने को मन करता है। ‘प्रणय पुरुष का एकालाप है।’ स्वांग है उसका धनुष! जैसे कई रेखा चित्र हैं जो आपके मर्म को छूते हैं।
इन रेखा चित्रों में जो याद रह जाता है उसमें एक है- गोत्रनाम तो भूल गया, किंतु नाम था गायत्री तथा वह लड़की : जिसने कहा था मुस्कराकर दिखाओ ना…!
संग्रह पठनीय और संग्रहणीय भी है।
यह भी पढ़ें: ‘मैंने अपनी माँ को जन्म दिया है’ को पढ़ते हुए