‘Stri Ka Nirman’, a poem by Manjula Bist

यदि बीती सदी की कोई एक हव्वा
मुझसे मिलने आ भी जाती तो
मुझे नहीं लगता कि
वह मुझसे बिल्कुल अलग होती!

हाँ,
यह ज़रूर होता कि
वह मेरे गैजेट्स को उलट-पुलट कर देखती
फिर विस्मित-सी इस दुनिया को
हरे-नीले रंग से… भूरे-स्लेटी धुएँ में बदलता पाती!
स्त्री को मिलती क़ानूनी व व्यवसायिक सदाशयता पर
पसरे काग़ज़ी सुकूँ को आँचल में समेटती

लेकिन जब
मेरी देह-आत्मा की परतों को उधेड़ने लगती तो
अपनी माँस की बू को पाकर मायूस हो जाती!

उसके लौट जाने के बाद
मैं उसकी फैली देह-गन्ध पर परफ़्यूम छिड़क देती
व भूलने की फिर एक बार कोशिश करती कि
किसी भी सदी ने स्त्री को ‘पैदा’ करने का साहस नहीं किया है
उनका सिर्फ़ बेहतरीन ‘निर्माण’ किया जाता रहा है…
किसी ईंट की तरह!!

यह भी पढ़ें:

अनुराधा अनन्या की कविता ‘स्त्री-पुरुष समीकरण’
चन्द्रा फुलार की कविता ‘मुझे स्वयं को भरना नहीं आता’
रुचि की कविता ‘चालीस पार की औरतें’

Recommended Book:

मंजुला बिष्ट
बीए. बीएड. गृहणी, स्वतंत्र-लेखन कविता, कहानी व आलेख-लेखन में रुचि उदयपुर (राजस्थान) में निवास इनकी रचनाएँ हंस, अहा! जिंदगी, विश्वगाथा, पर्तों की पड़ताल, माही व स्वर्णवाणी पत्रिका, दैनिक-भास्कर, राजस्थान-पत्रिका, सुबह-सबेरे, प्रभात-ख़बर समाचार-पत्र व हस्ताक्षर, वेब-दुनिया वेब पत्रिका व हिंदीनामा पेज़, बिजूका ब्लॉग में भी रचनाएँ प्रकाशित होती रहती हैं।