आँखों की नमी
प्रेम की भाषा है।
भाषा एक नदी है,
नदी पानी का अनुवाद।

अनुवाद दो किनारों का
संवाद है,
संवाद के लिए
जरूरी नहीं भाषा।

प्रेम की एक ही
भाषा है,
‘तुम’ प्रेम का
एकमात्र अनुवाद।

?

© शिल्पी