‘Eklavya Ka Kata Angootha’, a poem by Alok Azad
वो जो हर बार तुम्हारे
न्यायालय की दीवारों पर
आज़ादी लिखने आता है
वो जो सड़कों पर
मुट्ठी को भींच
इंक़लाब के गाने गाता है
वो जो इतिहास के पन्नों में
लिपटी लहूलुहान
नाइंसाफ़ी को दिखलाता है
ऐ ज़ालिम सुन ले,
वो कोई और नहीं,
एकलव्य का कटा अँगूठा है!
यह भी पढ़ें:
द्वारका भारती की कविता ‘आज का एकलव्य’
पुनीत कुसुम की कविता ‘आधुनिक द्रोणाचार्य’
दयानन्द बटोही की कविता ‘द्रोणाचार्य सुनें, उनकी परम्पराएँ सुनें’